ख़बरिस्तान नेटवर्क : नए साल पर अगर आप बाहर से खाना मंगाने की सोच रहे हैं तो पहले यह जान लेना आपके लिए काफी जरूरी है। क्योंकि देश में सैंकड़ों डिलीवरी बॉय हड़ताल पर जाने वाले हैं। जिस कारण Swiggy, Zomato से लेकर Amazon और Flipkart जैसी कंपनियों की सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
न्यू ईव पर होता है सबसे ज्यादा ऑर्डर
दरअसल न्यू ईयर ईव पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन फूड और सामान मंगाया जाता है। जिस कारण ई-कॉमर्स कंपनियों को काफी फायदा होता है। यह दिन डिलीवरी बॉयस का सबसे व्यस्त दिन भी रहता है। डिलीवरी यूनियन का कहना है कि पहले उनकी मांगों को पूरा किया जाए। जिसके बाद ही वह अपनी हड़ताल को खत्म करेंगे।
यूनियन की हैं यह मांगे
यूनियनों का कहना है कि फूड और क्विक कमर्स सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन ज़मीन पर काम करने वालों की हालत नहीं सुधरी। न बेहतर कमाई, न नौकरी की सुरक्षा औह न सुरक्षित कामकाजी हालात। कंपनियां सिर्फ़ तेज़ डिलीवरी और ग्राहक सुविधा पर ध्यान देती हैं, जबकि बढ़ते वर्कलोड और घटती इनकम का पूरा बोझ डिलीवरी पार्टनर्स पर डाल दिया जाता है।
शिकायत करने पर मिलती हैं धमकियां
यूनियन नेताओं का दावा है कि जब भी गिग वर्कर्स अपनी बात रखते हैं, तो उन्हें डराने-धमकाने के तरीके अपनाए जाते हैं। आईडी ब्लॉक करना, पुलिस शिकायत की धमकी देना या एल्गोरिदम के ज़रिए सज़ा देना। उनका कहना है कि गिग इकॉनमी को मजदूरों की थकी हुई देह और दबाई गई आवाज़ों पर खड़ा नहीं किया जा सकता।