खबरिस्तान नेटवर्क: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की संभावना जताई जा रही है। स्टेडियम में 5 लेयर सिक्योरिटी भी तैनात की गई है। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश के कई शहरों से फैंस भी आ रहे हैं। 5 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हुए हैं। वहीं फाइनल को देखते हुए हवाई किराए में भी चार गुणा तक की बढ़ोतरी हुई है। दोपहर की दो सीधी या कनेक्टिंग उड़ानों में उपलब्ध सीटों के लिए आम दिनों के मुकाबले चार गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।
क्लोजिंग सेरेमनी की थीम रखी गई ऑपरेशन सिंदूर
फाइनल मैच से पहले शाम को 06 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है। इस कार्यक्रम में तीन सेनाओं के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है हालंकि अभी उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे स्टेडियम को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा और इस दौरान गायक शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा। आईपीएल 2025 के खत्म समारोह में मशहूर गायक शंकर महादेवन एक गीत गाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गीत भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने के लिए गायी जाएगी। कार्यक्रम में शंकर अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ प्रस्तुति देंगे। शंकर की प्रस्तुति ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बहादुर सैनिकों को सम्मानित करेगी और पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगी। अहमदाबाद में आज 64% बारिश की आशंका भी है हालांकि मैदान पर सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम है। इससे मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा।
आज के मैच के लिए एक्साइटेड हैं फैंस
आज आरसीबी और पंजाब किंग्स में होने वाले फैंस के लिए लोग काफी एक्साइटेड है। सोशल मीडिया पर कई Memes भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग आरसीबी के लिए दुआ करते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो अभी सोशल मीडिया में सामने आया है जहां फैंस काफी भारी मात्रा में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
RCB fans have taken over in Ahmedabad. @RevSportzGlobal pic.twitter.com/zQnCtALoap
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) June 3, 2025