सिद्धू मूसेवाला का नया गाना लॉक रिलीज हो चुका है। जिससे मूसेवाले फैंस काफी खुश हैं। गाने के रिलीज होने के 30 मिनट के अंदर ही 50 लाख लोगों ने इसे देख लिया है। जबकि हफ्ते पहले जारी हुए टीजर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और उस पर डेढ़ मिलियन व्यू हैं।
गाने में दिखाई दे रहे हैं मूसेवाले के पिता
सिद्धू के नए गाने लॉक में सिद्धू मूसेवाला के पिता को दिखाया गया है, जिसमें उन्हें एक हीरो की तरह पेश किया गया है। गाने के प्रोड्यूसर द किड कंपनी ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा चारों तरफ देखों, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, हम दखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। द किड कंपनी सिद्धू मूसेवाले के पहले भी कई गाने रिलीज कर चुकी है।
सिद्धू की मौत के बाद यह गाने रिलीज हुए
साल 2022 में सिद्धू मूसेवाले के दुनिया को अलविदा कहने के बाद एक महीने बाद उनका गाना SYL आया था। जबकि उसी साल नवंबर के महीने में वार गीत रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 2023 में वार, चोरनी, वॉचआउट जैसे गाने रिलीज किए गए। ड्रिप्पी गाना साल 2024 में आया, फिर 410 और अटैच गाना आया। अब 2025 में लॉक गाना सामने आ रहा है।