मोहाली के सेक्टर 80 के मौली गांव में इमारत से लोहे की ग्रिल गिरने से गली में जा रहे एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की पहचान आशीष के रूप में हुई है। इस दौरान उसके 2 दोस्त भी थे, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
घटना सीसीटीवी में कैद
A Scary CCTV footage of incident happened in Village Mauli Baidwan of Mohali in which a 12 year Boy died when a grill from construction site fell on his head while he was passing by the road. pic.twitter.com/bFw2MMDVZr
— Ashu Aneja (@ashuaneja1) January 6, 2025
सीसीटीवी फुटेज में आशीष अपने 2 दोस्तों के साथ गली में जाता हुआ दिख रहा है। उनके अलावा गली में एक महिला भी गुजर रही थी। पहले एक ईंट आकर गिरी। इसके बाद लोहे की ग्रिल सीधा बच्चे के सिर पर गिरी। सिर पर लगते ही वह जमीन पर गिर गया।सोहाना थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ठेकेदार और लेबर तमाशा देख रहे थे
मृतक के पिता पंकज ने बताया कि बेटे के दोस्त दौड़ते हुए उनके पास आए और बताया कि आशीष के सिर पर लोहे की ग्रिल गिर गई है। वह मौके पर पहुंचे तो वहां बिल्डिंग का ठेकेदार और लेबर तमाशा देख रहे थे। पास के गुरुद्वारा साहिब से एक सिख व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आया और उसके बेटे को अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने बताया कि पीजी में काम चल रहा था और इस दौरान गली में गुजर रहे एक बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।