साडा नाट घर के 184वें कार्यक्रम में संगीत का जादू छाया रहा। जिसमें हर गायक की प्रेरणा, सुरों के सागर, सदाबहार गायक मोहम्मद रफी का 100वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अरविंदर सिंह भट्टी, उनकी पत्नी रूबी भट्टी और एंकर व एक्ट्रेस मैडम रेवा दरिया पहुंचे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दलजीत सिंह सोना द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक “फीको” रहा।
इस नाटक में मुहम्मद रफ़ी के पूरे जीवन का विवरण देखा जा सकता है। इस नाटक में बचपन से लेकर अंतिम क्षणों तक के सफर को इतने सलीके से दिखाया गया है कि प्रस्तुति के दौरान सभी की निगाहें मंच पर ही टिकी रही। भीषण ठंड के बावजूद दर्शक बड़े उत्साह के साथ कुर्सियों पर बैठे रहे। नाटक के बाद मुख्य अतिथि अरविंदर भट्टी ने कहा कि उन्होंने आज तक कई प्रस्तुतियां देखी हैं, लेकिन ऐसे निर्देशन वाला नाटक कभी नहीं देखा।
नाटक के प्रदर्शन के बाद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। दलजीत सोना, मनिंदर सिंह, शरणजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, युवराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, फकीरचंद, राहुल, अनमोलप्रीत कौर, गुरविंदर कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत कौर, जसलीन कौर, असलीन कौर, अर्शदीप कौर, जैस्मीन कौर नाटक में हर्षदीप सिंह ने रफी जी के जीवन के रिश्तों को अपने किरदारों के माध्यम से दर्शाया दिखाया कार्यक्रम में रफी जी के गाने भी गाए गए जिसमें गायक राकेश भूषण, अनिल, मंजीत इंदर सिंह, सुरिंदर नागी, दिलशुमार आनंद, विजय अरोड़ा, हरिंदर सिंह और पलविंदर सिंह आदि ने रफी जी के कई गाने गाए। अंत में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिये गये और रफी जी की पसंदीदा भजिया दर्शकों को परोसी गयी। इस प्रकार संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ साडा नाट घर का यह कार्यक्रम भी बहुत सफल रहा।