आज़ाद रंग मंच कला भवन फगवाड़ा के चेयरमैन स. संतोख सिंह ढेसी और टीम प्रभारी बीबा कुलवंत के नेतृत्व में दो दिवसीय नाटक मेले का आयोजन किया गया। संतोख सिंह ढेसी ने रिबन काटकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद पहले दिन कनाडा से विशेष तौर पर आईं गुरिंदर कौर ने निर्देशक रंजीत बंसल के निर्देशन में नाटक ‘कीर्ति दा सच्चा साथी’ पेश किया। वह डाॅ. देविंदर कुमार द्वारा लिखित यह नाटक अंधविश्वासों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया थी यह नाटक दर्शकों को एक सार्थक संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा।

मेले के दूसरे दिन डाॅ. देविंदर कुमार द्वारा रचित क्रांतिकारी नाटक “मशालन दा काफला” का मंचन किया गया। रंजीत बंसल के निर्देशन में यह नाटक भी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने में सफल रहा। अजय बंसल, बबीता धुलेटा, इंदरजीत पाल, कुलविंदर कौर, नबीता चंबा, आर. कमल, एसपी सिंह, अलीशा, जस्सी, सतनाम, दीपक साहनी शामिल रहे।