ख़रिस्तान नेटवर्क : पंजाब में नशे के खिलाफ ‘जंग’ छेड़ने के आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच लुधियाना बस स्टैंड के बाहर का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक लड़की खुलेआम नशे की हालत में झूमती हुई और खुद को संभाल पाने में असमर्थ दिख रही है।
बस स्टैंड झूमती लड़की की लोगों ने बनाई वीडियो
वायरल हुए वीडियो में करीब 23 से 24 साल की यह लड़की जिसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है, वह नशे की वजह से बुरी तरह बेसुध लग रही है। उसकी आंखें भी लगभग बंद हैं और वह मुश्किल से खड़ी हो पा रही है। राहगीरों ने तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे नशे के प्रसार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सरकार के दावे बनाम हकीकत
एक तरफ AAP सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि राज्य में नशे के खिलाफ युद्ध (War Against Drugs) चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 223 दिनों में कुल 32,538 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर लड़की का यह हाल सरकारी दावों की जमीनी हकीकत पर सवालिया निशान लगाता है।
बस स्टैंड पर ऑटो ड्राइवरों में नशेड़ियों का डर
बस स्टैंड पर मौजूद एक ऑटो चालक ने इस स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त की। उसने कहा कि मैं यहाां रोज़ 200 रुपए की दिहाड़ी कमाने आता हूं। इन (नशेड़ियों) से उलझना खतरे से खाली नहीं होता। इनके साथियों के पास अक्सर धारदार हथियार होते हैं, पता नहीं कब हमला कर दें।
तस्करों को पकड़ने के छापेमारी जारी -पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट के इंचार्ज लखविंदर मसीह ने आश्वासन दिया है कि इस इलाके में अब लगातार पेट्रोलिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए छापामारी भी की जा रही है। बस स्टैंड चौकी के कर्मचारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इस तरह के लोगों से सख्ती से निपटें।