पंजाब में अब रात के समय ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ शांत होने के बाद से औसतन तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य का तापमान अभी भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है। वही संभावना है कि पंजाब में दिवाली से पहले ही ठंड बढ़ जाएगी और तेज हवाओं से मुश्किलें भी बढ़ेंगी।
बीते 24 घंटों में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बठिंडा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कहीं भी बारिश की उम्मीद नहीं है।
अगले सात दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़कर 30-32 डिग्री तक पहुंच सकता है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि बीते माह की बारिशों के कारण कई जगह धान की फसल पूरी तरह पक कर तैयार नहीं हुई है, ऐसे में धूप फसल के लिए लाभकारी रहेगी।
रात के समय तापमान ठंडा रहेगा। फिलहाल अधिकांश शहरों में रात का तापमान 18 डिग्री के करीब है और आने वाले सप्ताह में यह 20 डिग्री से अधिक नहीं रहने की संभावना है।
पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे
वही बताया जा रहा है कि इस बार पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है । मौसम विभाग के अनुसार इस बार सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि घनी धुंध और शीतलहर भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएंगी।