जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से 30 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर IPS के निर्देशानुसार ADCP (Operations) श्री विनीत अहलावत और ACP (Cyber Crime) श्रीमती रूपदीप कौर के सहयोग से की गई।
कमिश्नरेट पुलिस के IT स्टाफ ने IMEI नंबरों के जरिए डिजिटल ट्रैकिंग तकनीक का उपयोग करते हुए इन मोबाइल फोन का पता लगाया। पूरी जांच के बाद अलग अलग ब्रांड्स के 30 फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए।
CEIR पोर्टल भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग (DoT) की पहल है, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, उनके दुरुपयोग को रोकने और IMEI आधारित ट्रैकिंग के जरिए सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर बरामदगी आसान बनाता है।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की तुरंत CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर रिपोर्टिंग करें, ताकि समय रहते मदद और बरामदगी सुनिश्चित की जा सके।