पिछले कुछ दिनों से पंजाब में एक के बाद एक हार्ट अटैक से मौतों की खबरें आ रही हैं। जो अब घर-घर में चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में मशहूर बॉडी बिल्डर घुमन की हार्ट अटैक से मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। और अब बरनाला से एक और दुखद घटना सामने आई है, जहा करवा चौथ की रात डांस करते हुए एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
करवा चौथ की पार्टी में डांस कर रही एक महिला को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद वह वहीं मंच पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। यह घटना करवा चौथ की रात की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, महिला आशा रानी अन्य महिलाओं के साथ पंजाबी सिंगर हरभजन मान के गाने ‘मौज मस्तियां मार, पता नहीं की होणे…’ पर डांस कर रही थी। कुछ ही देर बाद वह अचानक लड़खड़ाई और नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि उस समय डीजे पर गिप्पी ग्रेवाल का गाना ‘अख लड़ गई’ चल रहा था।
नाचते समय आशा रानी ने गिरने से बचने के लिए कुछ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। आसपास मौजूद लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, पर जब वह मुंह के बल फर्श पर गिरीं, तो हड़कंप मच गया।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हार्ट अटैक के वक्त ही उनकी मौत हो चुकी थी।इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। करवा चौथ का त्योहार, जो खुशियों का प्रतीक होता है, अचानक मातम में बदल गया।