चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सरकारी अस्पतालों में सर्दियों के मौसम को देखते हुए OPD (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। इस दौरान 16 अक्टूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक लागू नई विंटर टाइमिंग के तहत मरीजों की OPD सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
यह आदेश गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-16, इसकी अंतर्गत आने वाली डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-22, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा और सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45 पर लागू होगा। वर्तमान में इन अस्पतालों और डिस्पेंसरी में OPD का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है।
हालांकि, ईएसआई डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और सेक्टर-23, साथ ही UT सचिवालय और हाईकोर्ट डिस्पेंसरी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।प्रशासन का कहना है कि सर्दियों में सुबह और शाम के समय धुंध बढ़ने की संभावना रहती है। इसलिए दूर-दराज इलाकों से आने वाले मरीजों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए OPD का समय बदला गया है, ताकि उन्हें इलाज के लिए सुविधा हो।