ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने अमृतसर रूरल के SSP मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह कदम जिले में लगातार बढ़ रही गैंगस्टर गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण उठाया है।
मुख्य मामलों में कार्रवाई में देरी बनी वजह
सरकारी सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कई गंभीर मामलों में समय पर कार्रवाई नहीं हो सकी। गिरोहबंद अपराधों को रोकने में भी ढिलाई की शिकायतें सरकार तक पहुंची थीं। इन रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हुए SSP मनिंदर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
CM मान की चेतावनी-लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
सीएम मान ने साफ कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तुरंत और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।