ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आज (17 नवंबर) दोपहर 12 बजे से पंजाब रोडवेज, पनबस और PRTC की बसों के पहिए थम जाएंगे। पंजाब रोडवेज पनबस और PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने सरकार की प्रस्तावित किलोमीटर स्कीम के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यूनियन का कहना है कि किलोमीटर स्कीम निजी बसों को बढ़ावा देगी और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाएगी।
किलोमीटर स्कीम को बताया घाटे का सौदा
यूनियन नेताओं ने कहा कि वे पहले ही सरकार को स्पष्ट कर चुके हैं कि किलोमीटर स्कीम घाटे का सौदा साबित होगी। इसके बावजूद सरकार निजी बसों के टेंडर खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है। यूनियन की प्रमुख मांग कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की भी है। यूनियन ने दोपहर 12 बजे से सभी बसें खड़ी करने का फैसला लिया है।
कल CM आवास का घेराव करने की चेतावनी
सभी डिपो कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डिपो में मौजूद रहें। हड़ताल के पहले दिन PRTC चेयरमैन, MD के आवास और हेड ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचे तो 18 नवंबर को मुलाजिम चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर “पक्का धरना” देंगे। इसके लिए सभी डिपो कमेटियों को पूरी तैयारी के साथ चंडीगढ़ पहुंचने को कहा गया है।