संगरूर में कल देर रात एक भयानक हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण हुई इस दुर्घटना में BMW कार सवार पाच युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे में 2 युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार, देर रात गांव काकूवाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर काले रंग की BMW कार तेज रफ्तार में थी, जो एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर को पार करते हुए सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और पातड़ां अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान 2 युवकों की मौत हो गई।
युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच
बताया जा रहा है कि सभी युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी। गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को पटियाला रेफर किया गया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लोगों ने कहा – तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं
स्थानीय लोगों ने हादसे पर दुख जताते हुए युवाओं और उनके परिवारों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।



