जालंधर में 9 जनवरी को 66 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखरखाव कार्य के चलते पावर कट लगाया जाएगा।
इस दौरान अर्बन एस्टेट फेस-2, गार्डन कॉलोनी, केशव नगर, जालंधर हाइट-1 और 2, मॉडल टाउन, बी.एम.एस.एल. नगर, चीमा नगर, पी.पी.आर. मॉल क्षेत्र, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजीडेंसी, रमनीक नगर, मोता सिंह नगर, गुरमीत नगर, इको होम्स, गोल मार्केट, जनता कोल स्टोर इलाका, वरियाम नगर, जोहल मार्केट, 66 फुटी रोड, मिठापुर क्षेत्र सहित आसपास के इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।