ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने परिवार पर आरोप तय कर दिए हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार पर 41 आरोप तय किए गए हैं। यह मामला CBI की तरफ से दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ने 52 आरोपियों को कोर्ट ने बरी करने का आदेश जारी किया है।
लालू का परिवार गिरोह की तरह काम करते थे
राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार एक आपराधिक गिरोह की तरह काम कर रहे थे। उनकी तरफ से एक बड़ी साजिश रची गई थी। कोर्ट संदेह के आधार पर यह पाती है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार (पत्नी, बेटों और बेटियों) के लिए अचल संपत्तिया हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की साजिश रची थी।
29 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट ने सबूत के आधार पर ये स्वीकार कर लिया है कि लालू यादव के ख़िलाफ लगाए गए आरोप सही हैं। इसके आधार पर अब उनके ख़िलाफ इस केस का ट्रायल चलेगा। ट्रायल में बहस होगी इसके बाद इस पर अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।