जालंधर देहाती के गोराया शहर से देर रात एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की यह वारदात गोराया के बड़ा पिंड रोड पर स्थित डीपी ज्वैलर्स की दुकान पर हुई। देर रात बाइक सवार अज्ञात हमलावर आए और बंद पड़ी दुकान पर कई राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही गोराया थाना प्रभारी सिकंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल फायरिंग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आशंका जता रही है कि यह मामला पुरानी रंजिश, फिरौती या किसी आपराधिक साजिश से जुड़ा हो सकता है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।