चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर बुधवार को करीब 10 हजार किसान पहुंचने वाले हैं। प्रशासन ने सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में 3 घंटे की रैली की अनुमति दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बिना किसी शर्त के रैली की अनुमति
यह पहली बार है जब प्रशासन ने किसानों को बिना किसी शर्त के रैली की अनुमति दी है। किसान संगठनों ने रैली स्थल पर तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि सेक्टर-43 मोहाली सीमा से लगा हुआ है, इसलिए किसान शहर के भीतर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकेंगे।
5 साल पूरे होने पर रैली
किसान संगठनों का कहना है कि दिल्ली आंदोलन को 5 साल पूरे हो गए, लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हुईं। इसलिए चंडीगढ़ में यह रैली रखी गई है। इसी दौरान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी। लगभग 30 किसान संगठन इसमें शामिल हो सकते हैं।
रात भर चलती रही तैयारी
किसान नेता देर रात तक रैली स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करते रहे। खुले में मंच तैयार किया गया है और बैठने की व्यवस्था भी की गई है। रैली दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ट्रैफिक रूट में परिवर्तन
किसानों की रैली को देखते हुए पुलिस ने कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। इससे कजहेड़ी चौक से छोटा सेक्टर-43 चौक,अटावा चौक तक,सेक्टर-43/44 लाइट प्वाइंट से ज्यूडिशियल अकादमी लाइट प्वाइंट और सेक्टर-42/43 की वी-4 रोडपर यातायात प्रभावित रहेगा।