जोरदार भूकंप के झटकों से आज हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश में इस भूकंप में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र ढाका से करीब 25 किलोमीटर दूर नरसिंगडी जिले के घोराशाल क्षेत्र में था।
10 किलोमीटर की गहराई में आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, झटके सुबह 10:38 बजे महसूस हुए। भूकंप की गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी, जो इसे ज्यादा विनाशकारी बनाती है। इसका असर ढाका और आसपास के क्षेत्रों में साफ दिखाई दिया।
6 लोगों की मौत
स्थानीय चैनल DBC के मुताबिक एक इमारत की दीवार और छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई , जबकि पुल की रेलिंग गिरने से 3 पैदल यात्री मारे गए
इसके साथ ही कई लोग विभिन्न घायल भी हुए है। झटके कई सेकंड तक रहे, जिससे लोग दहशत में घर, दफ्तर और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
भारत के कई राज्यों में झटके महसूस
इस भूकंप के झटके भारत के पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए।
झटके जिन क्षेत्रों में महसूस हुए
कोलकाता
गुवाहाटी
त्रिपुरा
मेघालय के कई हिस्से



