ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक बार फिर से पुलिस की टीम ने नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बस्ती बावा खेल के राजनगर में तस्कर के घर पर पीला पंजा चलाया। इसे लेकर नगर निगम की टीम की तरफ नोटिस भेजा जा चुका था। पर बार-बार नोटिस भेजने पर जवाब न मिला तो यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम के कहने पर पहुंची पुलिस फोर्स
जानकारी देते हुए एसीपी आतिश भाटिया कहा कि उन्हें नगर निगम की टीम द्वारा पत्र जारी किया गया था, जिसमें नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के घर पर पीला पंजा चलाने को लेकर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। जिसको लेकर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है।
आरोपी पर दर्ज हैं 14 केस
उन्होंने आगे बताया कि नरिंदर कुमार उर्फ बाबा पर तस्करी सहित अलग-अलग मामलों में 14 केस दर्ज है। आरोपी के घर पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सरकार की तरफ से चलाए जा रहे युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत तस्कर के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।