पंजाब में आज सुबह घने कोहरे के बीच होशियारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और पनबस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश से आ रही कार जब होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी, तभी दसूहा की ओर से आ रही पनबस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बस 200 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई
हादसे के बाद पनबस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई और फिर सड़क किनारे बनी झुग्गियों से जा टकराई। गनीमत रही कि झुग्गियों में उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जानी नुकसान टल गया। हादसे के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया।
अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे सभी
सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के एसएचओ किरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले थे। चारों लोग अपने भतीजे को विदेश जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। कार का नंबर HP 72 6869 बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे ऊना के चलेट गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उनका भतीजा दुबई जाने वाला था। कार में सवार चारों मृतक उनके भाई थे। इनमें से एक सेना से सेवानिवृत्त था और ड्राइविंग करता था, जबकि अन्य तीन खेतीबाड़ी से जुड़े हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



