ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की शादी समारोह में सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को 2 बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने सरपंच को उस समय गोली मारी जब वह मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में बैठकर खाना खा रहे थे। इस घटना ने पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया है।
वल्टोहा गांव के थे सरपंच
मृतक जरमल सिंह तरनतारन के वल्टोहा गांव के सरपंच थे। जरमल सिंह लड़की की तरफ से शादी में शामिल होने के लिए आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाया। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जहां हमलावर पीछे से गोली मारकर फरार हो जाते हैं।
घटना की वीडियो भी सामने आई
वीडियो में दिखाई रह रहे दो युवक बेहद बेखौफ अंदाज में पैलेस के अंदर दाखिल होते हैं। हमलावर धीरे-धीरे कई टेबल्स पर बैठे मेहमानों के बीच से होते हुए जरमल सिंह तक पहुंचे और पिस्टल निकालकर पीछे से गोली मार दी। खास बात यह है कि पैलेस के बाहर खड़े एक शूटर के कान पर मोबाइल फोन लगा हुआ दिखाई देता है।
पेशेवर हमलावरों ने दिया अंजाम
इससे पुलिस को आशंका है कि कोई मैरिज पैलेस में मौजूद व्यक्ति उन्हें लगातार जानकारी दे रहा था। पुलिस का यह भी मानना है कि शूटर पेशेवर थे। क्योंकि जिस अंदाज उन्होंने गोली चलाई और वारदात करने में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई, वह पेशेवर होने के ही संकेत है। नकाब न पहनना भी इसी का संकेत है।