पंजाबी संगीत जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक-कलाकार राजवीर जवंदा के निधन के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा का भी निधन हो गया है।
पंजाबी गायक सतविंदर बग्गा ने दी जानकारी
इस दुखद समाचार की जानकारी पंजाबी गायक सतविंदर बग्गा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने करमजीत सिंह बग्गा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, इंटरनेशनल अलगोजा वादक हमारे भाई करमजीत सिंह बग्गा जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर इस दुनिया को अलविदा कह गए। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
संगीत जगत को एक और झटका
करमजीत सिंह बग्गा को उनके संगीत में योगदान और अलगोजा वादन की अनोखी कला के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से पंजाबी संगीत जगत और कलाकारों में गहरा शोक व्याप्त है।