गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकियों से हड़कंप मच गया। गुजरात में हाईकोर्ट समेत छह अदालतों, उत्तर प्रदेश के मऊ में एक ट्रेन और कर्नाटक के मैसुरु जिला कोर्ट को धमकी मिली। सभी मामलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु नहीं मिली।
6 कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी
गुजरात में सूरत की कोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर सोमवार देर रात धमकी भरा मेल आया, जिसमें हाईकोर्ट और पांच लोकल कोर्ट को RDX से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद सूरत, आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच की अदालतों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और कई जगह कोर्ट परिसर खाली कराए गए। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, धमकी LTTE के नाम से दी गई थी। अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट को सोमवार को भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी थी।
मऊ में काशी एक्सप्रेस खाली कराई गई
उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे जंक्शन पर काशी एक्सप्रेस (15018 डाउन) में बम होने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सभी कोचों की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला, जिसे इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने साहस दिखाते हुए बाहर निकलवाया। हालांकि बम स्क्वॉड की जांच में बैग से कोई विस्फोटक नहीं मिला। करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। पुलिस के मुताबिक कॉल फर्जी प्रतीत हो रही है और स्रोत की जांच की जा रही है।
मैसुरु जिला कोर्ट को ईमेल से धमकी
कर्नाटक के मैसुरु जिला कोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियातन कोर्ट परिसर खाली कराया गया और न्यायिक कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। बम निरोधक दस्ते की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
2 जगहों से 12 देसी बम बराम
इस बीच केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 12 देसी विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं। पनूर थाना क्षेत्र के मोकरी में एक स्कूल ग्राउंड से आठ क्रूड बम और एक धारदार हथियार मिला, जबकि कन्नावम इलाके के एक सुनसान भूखंड से चार स्टील के बम बरामद किए गए। पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों बरामदगी के मामलों का आपस में कोई संबंध है या नहीं।फिलहाल सभी घटनाओं की गहन जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।