ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़े मामले को लेकर दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के वर्करों ने कांग्रेस विधायक परगट सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके बाद परगट सिंह की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को सार्वजनिक बहस का चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज को आप पार्टी की ओर से पंजाब के महासचिव दीपक बाली ने स्वीकार किया था।
चैलेंज पर सवाल पूछते ही गर्माया माहौल
मंगलवार को जब कांग्रेस विधायक परगट सिंह से दीपक बाली द्वारा चैलेंज स्वीकार करने को लेकर सवाल किया गया तो माहौल और अधिक गर्मा गया। इस दौरान परगट सिंह ने दीपक बाली को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह करिंदों से बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर साझा धरने में शामिल है।
गोबर प्लांट को लेकर सरकार पर निशाना
परगट सिंह ने डेयरी कॉम्प्लेक्स में प्रस्तावित गोबर गैस प्लांट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चारा मंडी को बंद करवाकर वहां गोबर गैस प्लांट लगाना चाहती है। अगर सरकार गोबर प्लांट को शिफ्ट नहीं करती है तो इस मुद्दे पर तीखा संघर्ष किया जाएगा। आम आदमी पार्टी में कोई समझदार नेतृत्व नहीं है।
डीसी से बातचीत और आतिशी मामले पर बयान
परगट सिंह ने कहा कि वह इस मामले को लेकर पहले डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल से बातचीत करेंगे। आतिशी मामले पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दिल्ली विधानसभा से जुड़ा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं और कांग्रेस की इसमें कोई भूमिका नहीं है। इसके बावजूद उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया और उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया गया।
दीपक बाली ने बयान की निंदा की
परगट सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव दीपक बाली ने कहा कि जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह द्वारा कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की भाषा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और यह परगट सिंह की राजनीतिक सोच को दर्शाती है।
खुली बहस का फिर दोहराया न्योता
दीपक बाली ने कहा कि पंजाब के आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक किसी भी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी खुली बहस के लिए पूरी तरह तैयार है। किसी भी चैनल या मंच पर तुरंत डिबेट करवाई जा सकती है।



