ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुरदासपुर के 7 नंबर स्कीम स्थित सरकारी क्वार्टरों में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। केंद्रीय जेल में तैनात निजी सुरक्षा कंपनी (पैसको) के सुरक्षा गार्ड गुरप्रीत सिंह ने अपनी सरकारी AK-47 राइफल से अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी ने पुलिस से चले तनाव के बीच खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
AK-47 लेकर घर पहुंचा और किया हमला
गुरप्रीत सिंह जो गुरदासपुर सेंट्रल जेल में पैसको गार्ड था, रात करीब 3 बजे ड्यूटी पर मिली सरकारी AK-47 लेकर घर आया। घर पहुंचते ही उसने पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी छत पर चढ़कर छिप गया। एसीपी/एसएसपी आदित्य कुमार ने करीब एक घंटे तक आरोपी को समझाने की कोशिश की और सरेंडर करने की अपील की। इस दौरान गुरप्रीत लगातार पुलिस को धमकियां देता रहा कि वह खुद को गोली मार लेगा। काफी मशक्कत के बावजूद वह नहीं माना और अंत में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
2016 से चल रहा था घरेलू कलह
परिवार के बयानों के अनुसार, इस दोहरे हत्याकांड की जड़ घरेलू विवाद था।आरोपी की साली परमिंदर कौर ने बताया कि 2016 में शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव और झगड़े होते रहे थे, जो समय के साथ बढ़ते गए।
इलाके की घेराबंदी, पुलिस जांच जारी
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गईं और इलाके की घेराबंदी कर ली गई।तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।