कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगी भीषण आग ने पंजाब के लुधियाना के गुरम गांव के एक परिवार को मातम में डुबो दिया। आग की चपेट में आने से परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों कई सालों से ब्रैम्पटन में रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई और कुछ रिश्तेदार कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
ब्रैम्पटन स्थित घर में अचानक आग भड़क उठी। घटना के दौरान परिवार के मुखिया जुगराज सिंह किसी तरह बाहर निकल पाए। उनकी पत्नी अर्शवीर कौर छत से कूदकर बच गईं, लेकिन हादसे में उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
4 लोगों की मौत
करीबी हैप्पी शंकर के अनुसार, इस आग में हरिंदर, अनु, गुरजीत कौर और एक दो साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने छत के रास्ते से कुछ लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन चारों को बचाया नहीं जा सका।
गांव में गम और अफरातफरी
गांव के चेयरमैन जग्गी ने बताया कि जुगराज का परिवार खेती-किसानी से जुड़ा था और बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था। हादसे की खबर मिलते ही पंजाब में रहने वाले रिश्तेदार तुरंत कनाडा रवाना हो गए।कनाडा पुलिस और अन्य एजेंसियां आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं।



