ख़बरिस्तान नेटवर्क : फगवाड़ा में सुबह-सुबह अंधाधुंध गोलियों की आवाज से पूरा इलाका सहम उठा। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने मशहूर सुधीर स्वीट शॉप पर गोलियां चलाई हैं। हैरानी की बात यह है कि हमलावरों ने दुकान खुलने के 15 मिनट बाद ही गोलियां चलाई। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
CM मान का दौरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
हैरानी की बात यह है कि यह वारदात उस दिन हुई है जब मुख्यमंत्री भगवंत मान का फगवाड़ा में दौरा प्रस्तावित है। इस गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोल दी है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
पुलिस की जांच और हमलावरों की तलाश तेज
वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और सुधीर स्वीट शॉप व आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस फायरिंग के पीछे फिरौती का हाथ है या कोई पुरानी रंजिश।