सभी टॉपिक देखें

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

हमें फ़ॉलो करें:

12:03 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

जालंधर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक बच्ची का शव पड़ोसी के वॉशरूम से बरामद हुआ। वही परिवार का आरोप है कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिवार के अनुसार बच्ची शाम को घर से टहलने निकली थी और देर रात तक नहीं लौटी, जिसके बाद जांच की गई और CCTV खंगालने पर वह पड़ोसी के घर जाती दिखी। वही इस मामले में अब ASI मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है।

ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिखी बच्ची

परिवार ने पुलिस को दो CCTV फुटेज दी हैं, जिनमें 13 साल की बच्ची ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिख रही है और एक घंटे तक बाहर नहीं निकलती। वही दूसरी तरफ लोगों के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 48 साल है। बच्ची को क्यों मारा गया और घर के अंदर उस समय कौन मौजूद था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

लोगों का आरोप , पुलिस ने सही तरीके से तलाश नहीं की

लोगों ने पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की। वही पड़ोसियों के अनुसार आरोपी के घर का गेट अंदर से बंद था। बच्ची की तलाश के दौरान घर की मालकिन को फोन किया गया तो उसने बताया कि वह मायके गई है। लोगों ने कहा कि बच्ची उसके घर गई थी और बाहर नहीं निकली, जिस पर पत्नी ने पति पर शक से इनकार किया। पुलिस को बुलाकर गेट खुलवाया गया, लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से तलाश नहीं की, इसी लापरवाही के बाद बच्ची का शव पड़ोसी के वॉशरू में मिला।

बेटी का शव देख बेसुध हुई मां

बच्ची का शव मिलने के बाद मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही मां ने बेटी का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने घर के मालिक को पीटना शुरू कर दिया। वहां खड़े वाहनों को तोड़ दिया। मौके पर थाना भार्गव कैंप प्रभारी सहित, डीएसपी-एसडीएम और अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। बता दे कि बच्ची के घर में उसकी मां और भाई बचे हैं। लड़की के पिता की भी पिछले साल मौत हो गई थी।

4 बजे गायब हुई बच्ची

वही लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। पड़ोसियों के मुताबिक बच्ची शाम 4 बजे गायब हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। CCTV में दिखा कि बच्ची पड़ोसी के घर में गई लेकिन बाहर नहीं निकली। पुलिस घर में जांच करने गई, लेकिन बाहर आकर कहा कि अंदर कोई नहीं है। लोगों को शक होने पर उन्होंने हंगामा किया और खुद घर में जाकर खोज की तो बच्ची वॉशरूम में मिली।

लोग बोले – तेल डालकर मार दो

इस घटना को लेकर भाजपा नेता शीतल अंगुराल भी मौके पर पहुंचे और लोगों के आरोप सुने। साथ ही शीतल ने इस घटना को लेकर पुलिसकर्मी की नालायकी बताया है। बच्ची की मौत के बाद लोगों पुलिस की कार्रवाई पर भड़क गए। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की कस्टडी में भी आरोपी को पीटा। साथ ही लोगों ने आरोपी को यहीं पर तेल डालकर मराने को भी कहा, हालांकि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जांच में गले पर निशान मिले

इस मामले के बाफ ADCP हरिंदर गिल ने बताया कि बच्ची की डेडबॉडी मिल गई है। इसके साथ ही महिला पुलिस ने जांच में उसके गले पर निशान पाए हैं। परिवार ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। गिल ने कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी। गले पर निशान से हत्या की पुष्टि होती है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है

|

|

Read this news in :

|

ज़रूर पढ़ें

इन्हें न चूकें:​

|

|

|

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हरियाणा और दिल्ली की ओर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मोहाली के खरड़ में लगने वाले भीषण जाम से छुटकारा दिलाने वाला मोहाली- कुराली बाईपास अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। प्रशासन ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से यह रोड आम […]

|

|

|

जालंधर के लोगों के लिए आज जरूरी खबर है। दरअसल, कुछ इलाकों में 23 नवंबर को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार, 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्प्लैक्स से जुड़े 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2 और कपूरथला रोड फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान लेदर कॉम्प्लैक्स, वरियाणा इंडस्ट्रियल […]

|

|

|

गुड मॉर्निंग जी। PR In Canada: पीआर का सपना टूटा! अगर आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई करने और बाद में वहां नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। पूरा पढ़ें पंजाब : 26 नवंबर तक सभी स्कूल रहंगे बंद पंजाब में सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर […]

|

|

|

PR In Canada: पीआर का सपना टूटा! अगर आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई करने और बाद में वहां नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। पूरा पढ़ें पंजाब : 26 नवंबर तक सभी स्कूल रहंगे बंद पंजाब में सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें […]

|

|

|

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के वर्चुअल टूर की तैयारी ज़ोरों पर है। इस बीच टूर का आधिकारिक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्टर में टूर का नाम ‘साइन टू गॉड’ लिखा है, जो सिद्धू मूसेवाला के एक लोकप्रिय गीत का शीर्षक भी है। मूसेवाला के पिता […]

|

|

|

दिल्ली में जहरीली हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ है, जो प्रदूषण के बेहद गंभीर स्तर को दर्शाता है। बढ़ते प्रदूषण के बीच जनता को राहत देने के लिए रेखा गुप्ता सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) […]

|

|

|

अगर आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई करने और बाद में वहां नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कनाडा ने कई पंजाबी युवाओं के वीज़ा आवेदन रद्द कर दिए हैं।, कनाडा में पीआर की उम्मीद लगा रखे लाखों भारतीयों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने Skilled […]

|

|

|

हिमाचल के विंग कमांडर दुबई एयर शो में शहीद दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले 34 साल के विंग कमांडर नमन स्याल शहीद हो गए। पूरा पढ़ें बटाला SDM के घर विजिलेंस की रेड, सरकारी आवास सील […]

|

|

|

पंजाब में सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को देखते हुए श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक में लगातार 5 दिन की छुट्टी घोषित की है।इस दौरान 22 नवंबर से 26 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय इलाके में होने वाले बड़े शहीदी शताब्दी समारोह […]

|

|

|

नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर में बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर कई दिन बैंक नहीं खुलेंगे। क्रिसमस सहित कई क्षेत्रीय त्योहारों के कारण पूरे देश में अलग-अलग दिनों पर बैंक बंद रहगे। ऐसे में अगर आप चेक जमा करने, ड्राफ्ट बनवाने, […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क