जालंधर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक बच्ची का शव पड़ोसी के वॉशरूम से बरामद हुआ। वही परिवार का आरोप है कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिवार के अनुसार बच्ची शाम को घर से टहलने निकली थी और देर रात तक नहीं लौटी, जिसके बाद जांच की गई और CCTV खंगालने पर वह पड़ोसी के घर जाती दिखी। वही इस मामले में अब ASI मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है।
ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिखी बच्ची
परिवार ने पुलिस को दो CCTV फुटेज दी हैं, जिनमें 13 साल की बच्ची ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिख रही है और एक घंटे तक बाहर नहीं निकलती। वही दूसरी तरफ लोगों के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 48 साल है। बच्ची को क्यों मारा गया और घर के अंदर उस समय कौन मौजूद था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
लोगों का आरोप , पुलिस ने सही तरीके से तलाश नहीं की
लोगों ने पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की। वही पड़ोसियों के अनुसार आरोपी के घर का गेट अंदर से बंद था। बच्ची की तलाश के दौरान घर की मालकिन को फोन किया गया तो उसने बताया कि वह मायके गई है। लोगों ने कहा कि बच्ची उसके घर गई थी और बाहर नहीं निकली, जिस पर पत्नी ने पति पर शक से इनकार किया। पुलिस को बुलाकर गेट खुलवाया गया, लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से तलाश नहीं की, इसी लापरवाही के बाद बच्ची का शव पड़ोसी के वॉशरू में मिला।
बेटी का शव देख बेसुध हुई मां
बच्ची का शव मिलने के बाद मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही मां ने बेटी का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने घर के मालिक को पीटना शुरू कर दिया। वहां खड़े वाहनों को तोड़ दिया। मौके पर थाना भार्गव कैंप प्रभारी सहित, डीएसपी-एसडीएम और अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। बता दे कि बच्ची के घर में उसकी मां और भाई बचे हैं। लड़की के पिता की भी पिछले साल मौत हो गई थी।
4 बजे गायब हुई बच्ची
वही लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। पड़ोसियों के मुताबिक बच्ची शाम 4 बजे गायब हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। CCTV में दिखा कि बच्ची पड़ोसी के घर में गई लेकिन बाहर नहीं निकली। पुलिस घर में जांच करने गई, लेकिन बाहर आकर कहा कि अंदर कोई नहीं है। लोगों को शक होने पर उन्होंने हंगामा किया और खुद घर में जाकर खोज की तो बच्ची वॉशरूम में मिली।
लोग बोले – तेल डालकर मार दो
इस घटना को लेकर भाजपा नेता शीतल अंगुराल भी मौके पर पहुंचे और लोगों के आरोप सुने। साथ ही शीतल ने इस घटना को लेकर पुलिसकर्मी की नालायकी बताया है। बच्ची की मौत के बाद लोगों पुलिस की कार्रवाई पर भड़क गए। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की कस्टडी में भी आरोपी को पीटा। साथ ही लोगों ने आरोपी को यहीं पर तेल डालकर मराने को भी कहा, हालांकि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच में गले पर निशान मिले
इस मामले के बाफ ADCP हरिंदर गिल ने बताया कि बच्ची की डेडबॉडी मिल गई है। इसके साथ ही महिला पुलिस ने जांच में उसके गले पर निशान पाए हैं। परिवार ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। गिल ने कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी। गले पर निशान से हत्या की पुष्टि होती है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है



