ख़बरिस्तान नेटवर्क : मौजूदा समय में किसी पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता। कौन आपको किस समय बेवकूफ बनाकर ठगी कर जाए किसी को नहीं पता। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जालंधर फ्रैंड्स कालोनी में नगर निगम कर्मचारी बनकर आए 2 व्यक्तियों ने दंपति के साथ हजारों रुपए की ठगी करके फरार हो गए।
दरअसल वडाला चौक के पास फ्रैंड्स कालोनी में कपूर दंपति घर के बाहर धूप सेक रहा था। इस दौरान 2 बाइक सवार आए और उन्होंने कहा कि वह नगर निगम कर्मचारी हैं और सफाई करने आए हैं। जिस पर महिला ने कहा कि उन्हें सफाई नहीं करनी है। इसके बाद 2 और बाइक सवार आते हैं और कहते हैं कारपेट खरीद लो।
महिला ने आगे बताया कि नगर निगम कर्मी ने उस कारपेट वाले से सभी कारपेट खरीदने के लिए तैयार हो गए। इसे लेकर दोनों में 11 हजार रुपए की डील फाइनल हो गई। पर निगम कर्मी ने कहा कि उसके पास 2 हजार रुपए है और वह अभी पास में अपने घर से पैसे लेकर आता है। लेकिन कारपेट व्यापारी ने कहा कि उसे अभी पैसे चाहिए। जिसके बाद नगर निगम कर्मी महिला के पति के पास आया और उससे 11 हजार मांगने लगा।
इस दौरान कर्मी ने कहा कि वह अभी पैसे उन्हें लौटा देंगा और बदले में वह कारपेट उन्हें पकड़ा गया और कहने लगा वह जल्द कारपेट ले जाएगा। जिसके बाद महिला ने घर से उसे 11 हजार लाकर दे दिए।
महिला ने कहा कि जब कारपेट चैक किए तो देखा कि उसमें हलके कपड़े थे। इस दौरान महिला ने जब बाहर आकर नगर निगम कर्मियों कहने लगी कि उनके साथ धोखा हुआ है। इस दौरान जब बाहर आई तो देखा नगर निगम कर्मी और कारपेट बेचने वाले बाइक सवार चारों व्यक्ति 11 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।