जालंधर के वेस्ट हल्के स्थित पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची की हत्या मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को सिविल अस्पताल से छुट्टी देकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसका रिमांड हासिल कर लिया।वहीं दूसरी ओर, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ADCP आकृषि जैन और DCP नरेश डोगरा के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सीपी धनप्रीत ने परिवार को आश्वासन दिया कि पूरी ईमानदारी से जांच होगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।परिवार ने ASI मंगतराम सहित कुछ पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि ASI घर में एक घंटे तक बैठा रहा, चाय पी और बाहर आकर कह दिया कि बच्ची घर में नहीं है, जबकि सीसीटीवी में बच्ची को घर में जाते देखा गया था। परिवार ने इस ASI के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं और दुख सांझा किया। परिवार का कहना है कि प्रशासन ने केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया है।
आरोपी को फांसी की सजा दी जाए
मृतका के मामा ने बताया कि घटना की रात 4 से 5 थाना प्रभारी घर पर पहुंचे थे। कुछ ने सहयोग किया, जबकि एक थाना प्रभारी ने दबाव बनाने की कोशिश की। परिवार की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस सहयोग नहीं करती, तो वे पूरे मामले को मीडिया के सामने सार्वजनिक करेंगे।



