पंजाब के लुधियाना में ड्रम के अंदर टुकड़ों में मिले युवक के शव के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान दविंदरपाल के रूप में हुई है, जो लुधियाना की भारती कॉलोनी का रहने वाला था और दो दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था। दविंदरपाल कंप्यूटर इंजीनियर था और पिछले पांच महीनों से मुंबई में मशीनों से जुड़े काम की देखरेख कर रहा था।
पुलिस ने इस हत्याकांड में दविंदरपाल के दोस्त शेरा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ने दविंदरपाल की हत्या करने के बाद आरी से शव के टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में भरकर जालंधर बाइपास के पास सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था।
यह मामला तब सामने आया जब एक राहगीर ने खाली प्लॉट में पड़े ड्रम को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम में ठूंस-ठूंस कर भरे शव के टुकड़ों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस मामले की पूरी साजिश और हत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस सनसनीखेज मामले को लेकर थोड़ी देर में प्रेस वार्ता किए जाने की संभावना है।