पंजाब के लुधियाना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने खुलेआम सड़क किनारे पेशाब किया। तभी पास से गुजर रहे एक युवक ने यह दृश्य कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो बनाते देख पुलिसकर्मी भड़क गया और युवक के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, उसने युवक का मोबाइल भी छीनकर सड़क पर फेंक दिया।
युवक का आरोप – पुलिसकर्मी था नशे में
युवक के अनुसार पुलिसकर्मी शराब के नशे में था। जब उसे सड़क किनारे पेशाब करने से रोका गया, तो उसने हंगामा शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आया। बता दे कि यह मामला शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे का है। जहा पुलिसकर्मी समराला चौक पहुंचा और रेलिंग के पास खड़े होकर पेशाब करने लगा। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। इसी दौरान युवक ने उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने बदसलूकी शुरू कर दी।
चंडीगढ़ में तैनात है पुलिसकर्मी
सूचना मिलने पर ट्रैफिक इंचार्ज अवतार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने अपना नाम मनदीप बताया और कहा कि वह चंडीगढ़ में तैनात है तथा किसी काम से लुधियाना आया था।
मेडिकल जांच के बाद होगी कार्रवाई
लुधियाना पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी को सिविल अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उसकी मेडिकल जांच होगी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह नशे में था या नहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।



