ख़बरिस्तान नेटवर्क : आंध्र प्रदेश के कोव्वूर फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। पर गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में मौजूद सभी सवारियां और बस कर्मचारी इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
विशाखापट्टनम जा रही थी
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सवारियों को लेकर बस खम्म से विशाखापट्टनम जा रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर पर अचानक बस में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर को पता चला कि बस में आग लग गई है तो उसने तुरंत उसे रोक दिया और सभी को बाहर निकाला।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
पुलिस ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग एकदम से भड़क उठी और ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोक दिया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी गई है। पर तब तक बस जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।