जालंधर में नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या की दर्दनाक वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है। बच्ची के संस्कार के बाद पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
परिवार के मामा चरनप्रीत सिंह और लड़की के भाई ने मंत्री से मांग की कि उन्हें इंसाफ चाहिए और आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।मंत्री भगत ने कहा कि यह घटना सिर्फ जालंधर नहीं, बल्कि पूरे पंजाब और हर उस व्यक्ति को झकझोरने वाली है जिसने इसके बारे में सुना। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग बिल्कुल जायज़ है और सरकार इस केस में आरोपी को फांसी दिलवाने की सिफारिश करेगी। साथ ही कहा मौत क बदला मौत होना चाहिए ।
उन्होंने यह भी बताया कि केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेजकर जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।मंत्री ने घटना को पंजाब की सामाजिक छवि पर बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि जिस पंजाब को दुनिया प्यार और भाईचारे के लिए जानती है, आरोपी की इस हरकत ने उस पर धब्बा लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आज यह चिंता का विषय है कि बच्चे अपने ही पड़ोस में सुरक्षित नहीं रहे।
पुलिस की लापरवाही पर भड़के मंत्री
महिंदर भगत ने शुरुआती पुलिस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगर चौकी स्तर पर पुलिस ने समय रहते ध्यान दिया होता, तो शायद बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।मंत्री ने कहा कि वह सीपी और डीजीपी से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
आरोपी ने जुर्म कबूल किया
मंत्री भगत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने बच्ची की हत्या कर शव को बाथरूम में छिपाया था और बाद में उसे कहीं और ले जाने की कोशिश कर रहा था। मोहल्ले के लोगों की सतर्कता के चलते पूरा मामला उजागर हुआ और आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया।



