जालंधर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई किलो RDX (विस्फोटक) और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के रूप में हुई है । प्रारंभिक जांच के मुताबिक आतंकी त्योहारी सीजन के दौरान पंजाब में कोई बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे।
काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने जानकारी दी कि यह विस्फोटक पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के नेटवर्क के माध्यम से पंजाब भेजा गया था। जांच में यह भी सामने आया कि यह मॉड्यूल यूके में स्थित हैंडलर निशान और मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देशों से संचालित हो रहा था।
पुलिस ने कहा कि इस बड़े आतंकी हमले की योजना को समय रहते नाकाम कर दिया गया। PS SSOC अमृतसर में UAPA और एक्सप्लोसिव सबस्टेंस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब में शांति भंग करने और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था। पंजाब पुलिस ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।