पंजाब और चंडीगढ़ में शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बना हुआ है, जिससे लोगों को 7 जनवरी तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर फिलहाल ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि आगे के दिनों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। आने वाले दिनों में रातें और ज्यादा सर्द होने की संभावना जताई गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब के कई जिलों में मौसम का असर साफ देखने को मिला। पटियाला, पठानकोट और हलवारा में आंधी-तूफान दर्ज किया गया, जबकि पटियाला और आदमपुर में घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता घटकर 60 मीटर तक पहुंच गई। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। फरीदकोट में अधिकतम तापमान सबसे कम 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने के कारण पंजाब में कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी। ठंडी हवाएं चलेंगी और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली समेत कई जिलों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है, जबकि कई जिलों में शीत लहर चलने की आशंका है।
हिमाचल की बात करें तो शिमला का अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री गिरकर 10.0 डिग्री सेल्सियस रह गया है। कुफरी, कुकुमसैरी, मनाली और नाहन में भी तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर महीने में हिमाचल में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई है। 32 साल बाद ऐसा हुआ है जब दिसंबर लगभग सूखा बीता है।