पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ विशेष दवाओं की खरीद और उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश (एमपी) में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की मौत की घटना हुई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं अब सरकार ने राज्य में आठ दवाओं पर पर बैन लगा दिया है।
जिसके कारण अब पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ दवाओं के इस्तेमाल और खरीद पर रोक लगाई गई है। रविवार को सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।यह कदम मरीजों को इन दवाओं के दिए जाने के बाद सामने आई ‘एडवर्स रिएक्शन’ की शिकायतों को देखते हुए उठाया गया है।
इस पाबंदी का दायरा तीन अलग-अलग फार्मा कंपनियों कि तरफ से निर्मित आठ दवाओं तक सीमित है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को आदेश दिए हैं कि वे इन दवाओं का इस्तेमाल न करें और न ही इनकी खरीद करें।
इनमें क्लोराइड इंजेक्शन आईपी 0.9%, क्लोराइड इंजेक्शन आईपी 0.9%, डेक्सट्रोज इंजेक्शन आईपी 5%, सिप्रोफ्लोक्सासिन इंजेक्शन 200 मिलीग्राम आईपी, सिप्रोफ्लोक्सासिन इंजेक्शन 200 मिलीग्राम आईपी, डीएनएस 0.9%, डेक्सट्रोज 5% आईपी फ्लूइड, डेक्सट्रोज इंजेक्शन के साथ बुपीवाकेन एचसीएल आदि शामिल हैं।