सरकार 2026 तक 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा कदम उठा चुका है। जिसके बाद अब मलेशिया ने यह बड़ा फैसला लिया है । मलेशिया का कहना है कि यह निर्णय बच्चों को ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रखने के लिए लिया जा रहा है। इस प्रस्ताव को देश के संचार मंत्री ने सार्वजनिक किया है।
इस साल अक्टूबर में कई सांसदों ने सरकार की योजना का समर्थन किया था और मांग की थी कि अकाउंट बनाते समय उपयोगकर्ताओं की उम्र की ठोस और विश्वसनीय जांच प्रणाली लागू की जाए।
फैसले का उद्देश्य क्या है?
मंत्री के अनुसार, कैबिनेट ने यह कदम युवाओं को ऑनलाइन बुलींग, धोखाधड़ी, और यौन शोषण जैसे खतरों से बचाने के प्रयासों के तहत मंजूर किया है। सरकार यह भी विचार कर रही है कि क्या उपयोगकर्ताओं की उम्र की इलेक्ट्रॉनिक पुष्टि आईडी कार्ड या पासपोर्ट के माध्यम से संभव है।
मलेशिया में कितने यूज़र हैं?
संचार मंत्री ने बताया कि यदि सरकार, नियामक संस्थाएं और अभिभावक अपनी भूमिका सही ढंग से निभाते हैं, तो हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि मलेशिया में इंटरनेट न केवल तेज, सुलभ और किफायती हो, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण बच्चों और परिवारों के लिए सुरक्षित भी हो।
जनवरी से मलेशिया में उन सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्मों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है, जिनके 8 मिलियन या उससे अधिक उपयोगकर्ता हैं। यह डिजिटल प्लेटफार्मों की सरकारी निगरानी को और कड़ा करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।



