महिलाओं पर अत्याचार के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सुनने को मिलती है जो दिल दहला देती है। अब ऐसी ही एक घटना जालंधर से सुनने को मिली है यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया है। पति के साथ तलाक होने के बाद महिला को दोबारा उनके जेठ के द्वारा पति के साथ शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए महिला के दो बच्चों का भी ससुराल के लोगों द्वारा खूब शोषण हो रहा है, हालांकि जब उसने शादी से मना किया तो उसके भाई पर नकली केस डालकर जेल भिजवा दिया गया।
अपने ही बेटे को किया प्रताड़ित
महिला का पति अपने ही बच्चे को शारीरिक तौर पर परेशान भी कर रहा है। महिला का पति दिमागी तौर पर ठीक नहीं है और वह नशे भी करता है। वह पहले ही आईपीसी 377 पोस्को एक्ट (Posco Act) के अंतर्गत पहले भी जेल भी जा चुका है। जेल में गए हुए महिला के पति को छुड़वाने के लिए उसके जेठ ने उसे धमकी भी दी थी कि यदि उसके भाई को जेल से बाहर नहीं निकाला गया तो वह महिला के भाई को जेल भिजवा देगा।
महिला खुद कर रही है बच्चों का पालन पोषण
सिलाई के जरिए महिला अपने घर का खर्चा उठा रही थी लेकिन फिर कुछ महीनों बाद फिर महिला के ससुराल वालों ने उसके घर आकर दोबारा से तंग करना शुरु कर दिया। उनका कहना है कि वह तलाक को खारिज करवाकर दोबारा पति के साथ शादी कर ले। इसके लिए वह उसके बच्चों को भी परेशान करते थे हालांकि महिला ने परेशान होकर अपने बच्चे को होस्टल में पढ़ने के लिए भेज दिया और इस सारे मामले का वीडियो और फोटोज भी वह पुलिस को दे चुकी है।
लड़के को किया किडनैप
24 जनवरी 2025 को उन्होंने बेटे को किडनैप करने की कोशिश भी की है। महिला के ससुराल वाले उसे धमकियां दे रहे हैं कि वह तलाक खारिज करके देोबारा अपने पति के साथ शादी कर ले। इस पूरे मामले में वह कई बार कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगा चुकी है लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में अब महिला ने एक बार फिर से कोर्ट का रुख किया है और अपने और बच्चों के हित में न्याय मांगा है।