हरियाणा के सोनीपत में एक मासूम बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। मृतक मासूम बच्ची की पहचान प्रांजल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मासूम अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने के लिए आई थी और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। । यह घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
परिजनों ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि उसकी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, और जांच में जुट गई है। ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया।
दादी के पीछे-पीछे चली गई थी बच्ची
बच्ची के पिता प्रदीप कुमार ने बताया है कि उनकी 2 बेटियां थीं। बड़ी बेटी प्रांजल थी, जो 3 साल की थी। वहीं, दूसरी बच्ची अभी तीन महीने की है। शुक्रवार को प्रांजल की दादी अपने पोते विहान को स्कूल बस में बैठाने गली से बाहर सड़क पर गई थीं। जब विहान को लेकर दादी निकलीं तो प्रांजल भी खेलती हुई दादी के पीछे बाहर निकल गई। दादी ने थोड़ी देर सड़क पर खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार किया। तब तक प्रांजल रोड के दूसरी ओर ही खड़ी रही।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जब स्कूल बस आई तो विहान को उसकी दादी ने बस में चढ़ा दिया तो प्रांजल भी रोड की दूसरी ओर से बस की ओर आ गई। इस दौरान यह हादसा हो गया । एक्सीडेंट होते ही मौके पर लोग जमा हो गए। उन्होंने घायल प्रांजल को उठाया और एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।