कनाडा से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक और युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान लुधियाना के 24 साल के अर्शप्रीत सिंह (24) के रूप में हुई है । जानकारी देते हुए सरपंच जसकमलप्रीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह का बेटा अर्शप्रीत सिंह बहुत ही योग्य लड़का था, जिसने 2021 में IELTS किया था और कनाडा के ब्रैंपटन शहर में रहकर ट्राला चला रहा था।
परिवार का था इकलौता बेटा
लेकिन सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई । इस दुखद समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अर्शप्रीत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। अर्शप्रीत एक छोटे से किसान परिवार से संबंध रखता है और आर्थिक तंगी के बावजूद उसके माता-पिता ने उसे उज्ज्वल भविष्य के कनाडा भेजा।
परिवार ने सरकार से अनुरोध किया
अर्शप्रीत अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा थी। परिवार ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि अर्शप्रीत सिंह का शव पंजाब लाने में मदद की जाए।