जालंधर के करतारपुर में मंगलवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 66 केवी सब स्टेशन डैनविंड से चलने वाले 11 केवी कोट कॉम्प्लैक्स फीडर की केबल बदलने का काम किया जाएगा। जिसके चलते इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेंगी। 66 केवी सब स्टेशन डैनविंड से चलने वाले 11 केवी पतड़कलां यूपीएस एवं 11 केवी जीजी एग्रो इंड्ट्रिरयल फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।