पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ अब अपनी नई फिल्म ‘पंजाब-95’ को लेकर चर्चा में हैं। ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा के ऊपर बनी यह फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी। क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को कुछ सीन पर कट लगाने को कहा था। फिल्म निर्माताओं ने यह कट नहीं लगाए, जिस वजह से भारत में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा। यूट्यूब पर फिल्म का टीज़र भी हटा दिया गया है।
बोर्ड ने 120 कट्स लगाने की थी मांग
दरअसल फिल्म को सर्टिफिकेट देने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में 120 कट्स लगाने की मांग की थी। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। वहीं जसवंत खालड़ा के परिवार भी ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुए। जिसकी वजह से भारत में यह फिल्म नहीं रिलीज की जाएगी।
दिलजीत ने लिखा- फुल मूवी, नो कट्स
ਪੰਜਾਬ ‘95
Releases in Cinemas internationally only on 7th February
Full Movie, No Cuts 🪔 pic.twitter.com/jtvLVliloB
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 17, 2025
वहीं दिलजीत ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि फुल मूवी, नो कट्स। दिलजीत की पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि फिल्म बिना के ही विदेशों में रिलीज होगी। यह फिल्म 7 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा और अमेरिका में रिलीज होगी।
कौन है जसवंत सिंह खालड़ा
दरअसल जसवंत सिंह खालड़ा ने 1980 और 1990 के दौरान पंजाब में सिखों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने खुलासा किया था कि उस दौर में हजारों सिख युवाओं को अवैध हिरासत में लिया गया और फर्जी मुठभेड़ों में मार दिया गया। साथ ही जसवंत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि मुठभेड़ में मारे गए सिख युवाओं के शवों का गुप्त अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जिसके बाद भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब आलोचना हुई थी।