साडा नाट घर में कल शाम इस साल के पहले सोमवार और 185वें कार्यक्रम में नए साल का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत हरगुनदीप और मनप्रीत सान्याल के झूमर से हुई , फिर जश्न का माहौल जारी रहा । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साडा नाट घर की जूनियर टीम थी जिसने 2 नाटक प्रस्तुत किए।

सभी को पेड़ न काटने के लिए प्रेरित किया गया
दलजीत सिंह सोना की तरफ़ से लिखित इन दोनों नाटकों ने दर्शकों को सामाजिक संदेश दिया। चिपको नाटक में जहां चिपको अभियान का उदाहरण देकर सभी को पेड़ न काटने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं नाटक एनिमल्स में जानवरों के साथ होने वाले बुरे व्यवहार को दिखाया गया और समाधान भी बताया गया। जूनियर टीम के कलाकार युवराज सिंह, हरमनजोत सिंह, असलीन कौर, अर्शदीप कौर, हरमनप्रीत सिंह, जैस्मीन कौर और राहुलदीप सिंह की कलाकारी मंच पर दिखी।

लोगों का मनोरंजन
सभी कलाकारों को पुरस्कार भी दिये गये। कार्यक्रम का दूसरा मुख्य आकर्षण नाटक “मोबाइल फोन” रहा जिसमें सीनियर टीम के कलाकारों ने सभी को खूब हंसाया। मोबाइल फोन के दुरुपयोग को दर्शाने वाली इस नाटिका में जसलीन कौर, गुरविंदर कौर, अनमोलप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, असलीन कौर, मनप्रीत सान्याल और परमजीत सिंह ने अभिनय किया। कार्यक्रम में भांड मरासी की कला भी देखने को मिली। जसलीन कौर के लोक गीत ‘जुगनी’ ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
.jpeg)
युवराज सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने सबसे पहले 3 तरह का भांगड़ा पेश किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। अगले सोमवार को 186वें कार्यक्रम में लोहड़ी की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी और साथ ही नाटक “दुल्ला भट्टी” की प्रस्तुति भी होगी।