लुधियाना के किला रायपुर गांव में अमेरिका से आई एनआरआई महिला रूपिंदर कौर पंधेर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जुलाई के अंत में हुई इस वारदात का खुलासा अब जाकर हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले का मास्टरमाइंड इंग्लैंड में रहने वाला चरणजीत सिंह ग्रेवाल बताया जा रहा है।
अमेरिका से लौटने के बाद सोनू के साथ रह रही थी महिला
बता दे कि इस घटना को अंजाम उसी व्यक्ति ने दिया जिसके साथ रूपिंदर कौर पंधेर अमेरिका से लौटने के बाद रह रही थी। पुलिस जांच के अनुसार, 71 साल की रूपिंदर कौर सोनू के साथ रह रही थी। जुलाई में दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सोनू ने उसकी हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
महिला से शादी का वादा किया था
जांच में सामने आया कि इंग्लैंड में रहने वाले चरणजीत सिंह ग्रेवाल नने रूपिंदर कौर से शादी का वादा किया था, जिसके चलते उसने उसे किला रायपुर आने को कहा था और सोनू के जरिए हत्या करवाई। फिलहालआरोपी सोनू से पूछताछ जारी है और पुलिस रूपिंदर कौर के अवशेष तलाशने के साथ-साथ अन्य सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।