ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर व एक्टर को आतंकी हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है। धमकी में उसने कहा कि वह अगर वह सवा एक करोड़ रुपए नहीं देता है तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। सिंगर व एक्टर नीरज साहनी ने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी है। इस धमकी के बाद उन्होंने अपने परिवार के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
6 अक्टूबर को मांगी थी फिरौती
पुलिस को दिए बयान के मुताबिक नीरज साहनी ने बताया कि 6 अक्टूबर को उसके फोन दोपहर साढ़े 3 बजे के आस-पास एक वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आंतकी हरविंदर रिंदा बताया और कहा कि तुम्हें एक करोड़ 20 लाख का इंतजाम करना होगा। अगर पेमेंट नहीं कर पाया तो वह उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा।
व्यक्ति को भी वीडियो कॉल पर लिया
नीरज साहनी ने आगे बताया कि वीडियो कॉल करने वाले ने कहा कि उसका संबंध पाकिस्तान से है और वह आतंकियों के साथ है। हमें तेरे बारे में पूरी जानकारी है और तेरे घर पर हमला बोल देंगे। तुझे मेरे साथी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और रिंदा ग्रुप के लोगों की कॉल आएगी।