पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा और शाकाहारी बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के संस्कार के दौरान मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाओं के बाद अब नया मामला सामने आया है। जालंधर मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब पर जब दुखों का पहाड़ टूटा हुआ था, उस समय भी चोर गिरोह सक्रिय हो गया।
राजीव दुग्गल ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति बिना डिब्बे के मोबाइल बेचने आए तो उसे न खरीदें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है ताकि अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।
बता दे कि पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा के संस्कार पर मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटना के बाद सिंगर जसबीर जस्सी का वीडियो सामने आया था। जिसमे जस्सी ने कहा कि पंजाब पर जब दुखों का पहाड़ था तो ऐसे समय में राजवीर जवंधा के संस्कार में चोर गिरोह सक्रिय हो गया।
जस्सी ने कहा कि, इन चोरों ने कई कलाकारों के पैसे, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पंजाब पुलिस को चोरों को पब्लिक के सामने बेनकाब करना चाहिए ताकि फिर ये सिर उठाने की हिम्मत न कर पाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब में ये ट्रेंड नशे से भी खतरनाक है।