ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज के भरथापुर गांव में बुधवार शाम हुए दर्दनाक नाव हादसे के बाद से अब तक 8 लोग लापता हैं। SDRF, NDRF, SSB और गोताखोरों की 50 सदस्यीय टीम बीते 14 घंटे से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू टीम ने पूरी रात कौड़ियाला नदी के 5 किलोमीटर एरिया में तलाश जारी रखी। मौके पर मौजूद अफसरों के अनुसार, ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता।
तेज बहाव और नाव का संतुलन बिगड़ना
देर रात लखनऊ से कमिश्नर और आईजी बहराइच पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और रेस्क्यू टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, लापता लोगों के परिजन नदी किनारे पूरी रात बैठे रहे और अपने प्रियजनों के सकुशल मिलने की उम्मीद करते रहे।
गांववालों ने बताया कि घटना के समय चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले गए थे, जिससे नदी का बहाव काफी तेज था। बाजार से लौटते समय नाव बीच मझधार में एक पेड़ की टहनी से टकरा गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
14 लोगों को बचाया, महिला का शव बरामद
नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद 5 लोग तैरकर किनारे आ गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 8 और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, एक महिला मजेई (60) का शव बरामद किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है।