पंजाब के जालंधर में दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। युवक टक्कर के बाद ट्रक के इंजन और टायर के बीच फंस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालंकी इस हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है ।
पुलिस के अनुसार, चहेड़ू पुल के पास हाईवे पर गाड़ियों से भरा एक ट्रक टायर पंक्चर होने के बाद सड़क किनारे खड़ा था। रात के अंधेरे में पीछे से आ रही एक कार ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में आग लग गई।
एक युवक की मौत और 6 लोग घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पीछे से आ रही दूसरी कार और एक ट्रक भी उसकी चपेट में आ गए। वहीं, एक ऑटो भी अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे में बाइक और एक्टिवा सवार भी घायल हो गए। कुल मिलाकर इस चेन टक्कर में एक युवक की मौत और 6 लोग घायल हुए।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही फगवाड़ा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। थाना इंचार्ज ने बताया कि हादसा रात करीब एक बजे हुआ और अंधेरा दुर्घटना की बड़ी वजह रहा।



